Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 17 अगस्त (हि. स.)। कलकत्ता विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने तनाव का माहौल बन गया। घटना शनिवार रात महात्मा गांधी रोड स्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय के हॉस्टल की है। इस मामले को लेकर तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने रविवार सुबह हॉस्टल में पर्याप्त सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की खबर मिलने पर एमहर्स्ट स्ट्रीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना कैसे हुई, खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं है। घटना की जांच शुरू हो गई है। इस घटना में हॉस्टल में रहने वालों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय