Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के देहात ब्यावरा थाना,शहर ब्यावरा थाना और करनवास थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को हाइवे स्थित ग्राम कटारियाखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर 400 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है।पुलिस ने तीन महिलाएं सहित चार आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल.बंजारे,एसडीओपी ब्यावरा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम कटारियाखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी।कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित देवीबाई कंजर के टपरे से आठ पेटी देशी मसाला शराब, 90 कैन पावर बीयर, नानीबाई एवं अन्नोबाई कंजर के मकान से 140 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब,शेखर उर्फ चेकर कंजर के घर से 14 पेटी देशी प्लेन मदिरा, एक पेटी अंग्रेजी शराब और 23 क्वार्टर मैजिक मोमेंट्स के जब्त किए। कार्रवाई में कुल 200 लीटर देशी मदिरा, 170 लीटर हाथ भट्टी की शराब,एक पेटी एमडी रम,23 क्वार्टर मैजिक मोमंेट्स के जब्त किए,जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।कार्रवाई के दौरान एसडीओपी प्रकाश शर्मा,देहात ब्यावरा थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी,शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़,करनवास से एएसआई राकेश बिलरवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक