महाराष्ट्र में माैसम विभाग ने 17 से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश की दी चेतावनी
पुणे घाट क्षेत्र में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट, मुंबई शहर सहित कई जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी मुंबई, 17 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र में माैसम विभाग ने रविवार को 17 से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी के साथ पुणे घाट क्षेत्र में अगले 24 घं
फोटो: भारी बारिश से जलमग्र जलाशय


पुणे घाट क्षेत्र में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट, मुंबई शहर सहित कई जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई, 17 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र में माैसम विभाग ने रविवार को 17 से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी के साथ पुणे घाट क्षेत्र में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पालघर, ठाणे, मुंबई शहर, मुंबई उपनगरों, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, जिलों के साथ-साथ सतारा घाट, कोल्हापुर घाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज कहा कि 17 से 21 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है और नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी के कारण भूस्खलन के संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया है कि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि समुद्र की स्थिति खराब है और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी चेतावनी स्तर को पार कर गई है। रत्नागिरी जिले में जगबुड़ी नदी खतरे के स्तर को पार कर गई है और जगबुड़ी नदी का पानी खेड़ शहर में खेड़-दापोली मार्ग में प्रवेश कर गया है, इसलिए सुरक्षा कारणों से खेड़ शहर से दापोली तक यातायात बंद कर दिया गया है और जिला प्रशासन ने नागरिकों को अलर्ट नोटिस जारी किया है। इसी तरह जलगाँव जिले के हतनूर बाँध से तापी नदी बेसिन में वर्तमान में 28075 क्यूसेक पानी और यवतमाल जिले के ईसापुर बाँध से पेनगंगा नदी बेसिन में 54466 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया है कि प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को आपातकालीन स्थितियों के लिए सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव