विधान सभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन।
नाहन, 17 अगस्त (हि.स.)। नगर पंचायत में शामिल होने से इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान होगी । यह बात उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार ने तीन दिवसीय हरियाली मेला संगडाह के समापन अवसर पर रविवार को बतौर मुख्य अतिथि जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्हो
विधान सभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन।


नाहन, 17 अगस्त (हि.स.)। नगर पंचायत में शामिल होने से इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान होगी । यह बात उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार ने तीन दिवसीय हरियाली मेला संगडाह के समापन अवसर पर रविवार को बतौर मुख्य अतिथि जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा की यह मेला प्रतिवर्ष धूम धाम से मनाया जाता है इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ- साथ आस-पास के गांव के लोग भी आते है और मेले का आन्नद उठाते है।

उन्होंने कहा की संगडाह तेजगति से विकसित हो रहा है और नगर पंचायत में शमिल होने से यहां के लोगों को स्ट्रीट लाइट, गलियों व नालियों के पानी की निकासी का उचित प्रबंध होने के साथ ही ठोस कचरे के निष्पादन प्रबंधन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा की इस मेले को आयोजित करने तथा युवाओं को खेल कूद के लिए यहां मैदान नही है, इसके लिए मुख्य मन्त्री खेल योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगडाह में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए वह प्रयासरत है तथा शीघ्र ही संगडाह हस्पताल में नर्सों की नियुक्ति की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर