Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित सुखी नदी में जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड आ जाने से लोगो में हडकंप मच गया। झुंड में शामिल तीन नन्हें हाथियों को अठखेलियां करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हाथियों की अठखेलियों के नजारों को अपने कैमरों में कैद कर लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि खड़खड़ी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है और अक्सर जंगली हाथी आबादी में घुसते नजर आते रहते हैं। काफी देर तक सूखी नदी में विचरण करने के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही की झुंड आबादी क्षेत्र में नहीं घुसा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला