Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना लगातार 41 वें दिन भी जारी रहा। अवकाश के दिनों में भी कर्मचारी जिस प्रकार से धरने को जारी रखे हुए हैं। वह उनके समविश्वविद्यालय व संगठन के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है। यह उदगार धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की आंदोलनरत कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ध्वजारोहण कर अपनी एकता का परिचय देते हुए अपने सिद्धांतों की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन ने ऐतिहासिक पहल करते हुए केन्द्रीय कार्यालय के प्रांगण में पहली बार ध्वजारोहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला