गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाई गई संक्रांत
हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। भादों महीने की संक्रांत धर्मनगरी के गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे, निर्मल संतपुरा स्थित गुरुद्वारे, भेल सेक्टर दो स्थित गुरु नान
शबद कीर्तन करते हुए


हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। भादों महीने की संक्रांत धर्मनगरी के गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई।

प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे, निर्मल संतपुरा स्थित गुरुद्वारे, भेल सेक्टर दो स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, गोल गुरुद्वारे आदि में सुबह से देर रात तक संक्रांत पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब पाठ, शबद कीर्तन, कथा का आयोजन किया गया। निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा गुरुद्वारे में पहली बार संक्रांत मनाई जिसमें पंचपुरी से सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची।

इस अवसर पर बाबा पंडत ने कहा कि अब हर महीने संक्रांत मनाई जाएगी। सभी को गुरु घर पहुंचकर आशीर्वाद लेना चाहिए। निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, गुरप्रीत सिंह ने कथा और अगमप्रीत कौर, रश्मित कौर, जोरावर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया।

इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही गुरबाणी से जोड़ना चाहिए। इससे बच्चे गलत संगत में नहीं पड़ते। इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह, सूबा सिंह ढिल्लो, इंदरजीत सिंह बिट्टू, रमनदीप सिंह, अपनिंदर कौर, सरबजीत कौर, अमनदीप सिंह, नैनी महेंद्रू, सिमरन कौर, सुमन, रतन सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, वीर सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला