Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। पति से विवाद के चलते एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ देहरादून से हरिद्वार हरकी पैड़ी और फोन कर अपने पति को आत्महत्या की धमकी देने लगी। फोन आने पर महिला के पति ने हरिद्वार पुलिस से सम्पर्क किया ओर स्थिति से अवगत कराया।
घटना देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे की है। जब पुलिस कंट्रोल रूम को अपनी दो बच्चियों के साथ महिला के आत्महत्या करने के लिए हरकी पैड़ी पर मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 06 टीमें गठित कीं, जिनमें 04 टीमों को ग्राउंड पर व 02 टीमों को कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला व बच्चियों की तलाश के लिए लगाया गया।
पुलिस टीमों ने महिला व उसकी बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते हुए देखा और समय रहते मौके पर पहुंचकर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद महिला के पति को बुलाकर महिला व उसके पति की चौकी हरकी पैड़ी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला