Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 17 अगस्त (हि.स.)। भारी वर्षा के कारण जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। पटवार वृत्त मौहल के गांवों में नालों में बाढ़ आने से भूमि एवं फसलें भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा कुछ सम्पर्क मार्ग भी बाधित हुए हैं। पाहनाला नाले में जलस्तर बढ़ने से एक खोखा बह गया, वहीं दोहरनाला में एक वाइन की दुकान एवं एक पुलिया बह गई तथा बुरेग्रां में भी एक पुलिया बह जाने की सूचना है। कुछ घरों में पानी व मलबा घुस आया है तथा एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
बदाह के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया और पिरडी में 03 गाड़ियां बह गईं। भुंतर - रामशिला मार्ग पर पिरडी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिसे दोपहर के समय बहाल कर दिया गया है। खोखन नाले में बाढ़ के कारण भुंतर बाजार की दुकानों में पानी भर गया तथा शुरढ़ चौक के पास सड़क क्षतिग्रस्त हुई व सड़क में लगी हुई 09 गाड़ियां सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंसी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय कानूनगो भवन एवं नशा मुक्ति केन्द्र (नजदीक सब्जी मंडी) में भी पानी घुस आया है।
वहीं मणिकर्ण घाटी में ग्राम पंचायत रशोल, मणिकर्ण में 02 घराट एवं एक पुलिया (जो गांव हेतु निर्मित थी) क्षतिग्रस्त हुई है। इसी प्रकार, गांव नौरी फाटी कशावरी में भारी वर्षा के कारण ढेड़ मंजिला मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें सो रहे 03 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं।
उपमण्डल निरमण्ड के गांव उर्दु, कदेह, कुशवा एवं कटेर में भारी वर्षा से 03 किचन और 01 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 05 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं
वहीं बंजार क्षेत्र के सैंज घाटी की ग्राम पंचायत देउरीधार में रविवार सुबह गांव बरीउल़ा में भारी बारिश के कारण डाबेराम पूत्र केपुराम का मकान व पशुशाल, भूस्खलन की चपेट में आ गया है। पशूशाला में एक गाय, एक बछड़ी व दो भेडू भी मलबे में दब गए है। परिवार के सभी सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। डाबेराम ने इसकी सूचना तुरंत प्रधान ग्राम पंचायत देउरीधार भगतराम को दी। प्रधान भगतराम ने मौके पर जाकर स्थित का जायजा लिया। जिसमें पाया गया कि सबकुछ तहस नहस हो गया है। अब डाबेराम के पास कोई विकल्प नहीं बच पाया है । घर का पूरा सामान मलवे में दब गया है। प्रधान ग्राम पंचायत देउरीधार ने पिड़ित परिवार के रहने की व्यवस्था फिलहाल पड़ोसी के मकान में कर ली है । प्रधान भगतराम का कहना है कि इसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है परन्तु सड़क अवरुद्ध होने के कारण राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रबीश ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है तथा राहत और बहाली के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह