Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। मलावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सूने घर से सोने के गहने, गेहूं व नकदी चोरी के मामले में महज कुछ ही घंटों में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से शतप्रतिशत चोरी का माल जब्त किया गया। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने रविवार को बताया कि 16 अगस्त को ग्राम जामी निवासी भागीरथ (65) पुत्र धूलजी मेहर ने शिकायत दर्ज की, 5 अगस्त को पत्नी कैलाशबाई के साथ बेटी आशाबाई की ससुराल ग्राम बारोद गया था, 10 अगस्त को घर लौटने पर देखा तो टंकी में एक क्विंटल गेहूं कम था वहीं टंकी में कपड़े में बंधे सोने के दो कुंडल और पाॅलीथिन में रखे एक हजार रुपए नकद नही मिले, जिनकी कुल कीमत 73 हजार रुपए है।
पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में आरोपित पवन (24) पुत्र अमरसिंह मेहर, राजू (37)पुत्र भागीरथप्रसाद शर्मा, विजय (45)पुत्र रमेश सोनी और बबलू पुत्र अमित भारती निवासी टुआखेड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शतप्रतिशत माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मनोहर साहू, प्रआर.देवीसिंह, विनोद यादव, रोड़ेलाल, आर.दीपक, शुभम, आदेश, सैनिक राहुल शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक