Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 17 अगस्त (हि. स.)। हावड़ा के बालीटिकुरी इलाके में रविवार सुबह झील में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मोहम्मद सूफियान (17) है। वह बांकरा मंडलपाड़ा इलाके का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, सूफियान अपने दोस्तों के साथ ईएसआई अस्पताल के पास स्थित बड़े झील में तैरने गया था। दोस्तों के बीच तालाब पार करने को लेकर बाज़ी लगी थी। इसी दौरान सूफियान तैरते-तैरते बीच झील में थककर डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्त उसे बचाने की कोशिश में खुद भी परेशानी में फंस गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पहुंचे और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद सूफियान का शव बरामद किया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। एक मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय