जन्माष्टमी के दूसरे दिन दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया कस्बा स्थित पुराने थाने के पास हनुमान मंदिर पर चार दशक से चली आ रही परंपरा के तहत जन्माष्टमी के दूसरे दिन रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस बार दंगल में कुल 35 जोड़ी पहलवान
हनुमान मंदिर हलिया के पास दंगल में दाव आजमाते पहलवान


मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया कस्बा स्थित पुराने थाने के पास हनुमान मंदिर पर चार दशक से चली आ रही परंपरा के तहत जन्माष्टमी के दूसरे दिन रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस बार दंगल में कुल 35 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपना दमखम दिखाया। पहलवानों के दांव–पेंच देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

महेशपुर के महेंद्र और भटवारी के राकेश के बीच हुए मुकाबले में राकेश ने महेंद्र को पछाड़कर विजय प्राप्त की और एक हजार रुपये का इनाम जीता। इसी तरह विशेश्वरपुर के अर्जुन ने हलिया के जितेंद्र को मात दी। हलिया के पंकज ने हलिया के फैजान पर जीत दर्ज की। केवलझर के पारसपाल ने हलिया के सलमान को हराया। वहीं हलिया के विकास ने हलिया के ही पंकज को शिकस्त दी।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ की अगुवाई में हुआ। संचालन की जिम्मेदारी हमीद खां और प्रेम राज ओझा ने निभाई। रेफरी के रूप में उमाशंकर, भीमदत्त त्रिपाठी और मोबिन खां ने सेवाएं दीं। आयोजन में कृपा शंकर, गणेश गुप्ता, मुन्ना सिंह, रामलोचन मौर्य, अलीम खान और आजम खान का सहयोग रहा।

पारंपरिक दंगल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और देर शाम तक चले मुकाबलों का भरपूर आनंद उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा