Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिंगरौली, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगराैली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ड्रायविंग सीख रहे एक युवक ने बाेलेराे वाहन से बच्ची काे कुचल दिया। हादसे में बच्ची की माैके पर ही माैत हाे गई। घटना के बाद बाेलेराे चालक माैके से फरार हाे गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के खुडेनिया प्रथम गांव निवासी कमलेश्वर सिंह की दाेनाें बेटियां रविवार सुबह सात बजे सकरिया शासकीय विद्यालय के मैदान में बकरी और गाय चराने गई थीं। इसी दौरान गड़वानी निवासी शिवकुमार बैंस वहां बुलेरो चलाना सीखने आया। उसने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में 10 वर्षीय बड़ी बेटी काे सिर में गंभीर चाेट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद छोटी बेटी ने घर पहुंचकर पिता काे घटना की जानकारी दी।
पिता कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मैं जब तक मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी शिवकुमार बुलेरो लेकर फरार हो चुका था। चंद्रकाली सिंह के कान से खून निकल रहा था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता ने बुलेरो और चालक की पहचान कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्ची की माैत के बाद से ही परिजनाें का राे राेकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे