Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार खुद एक आपदा बनकर आई है। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही स्थायित्व की बजाय संस्थानों को बंद करने और स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया।
जयराम ठाकुर ने रविवार काे कहा कि पहले हमने कर्मचारियों के तबादले सुने थे, अब सुक्खू सरकार ने संस्थानों के स्थानांतरण की नई परंपरा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मंडी के नेरचौक से अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को शिफ्ट किया जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक के बाद एक आपदाएं आईं और सरकार उनमें पूरी तरह विफल रही। उन्होंने कहा कि जब मंत्रिमंडल में सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री थे, तभी इन्होंने हमारे समय में खोले गए 2000 संस्थान बंद कर दिए।
जयराम ने कहा कि 30 जून की रात आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पूरे 9 दिन बाद उस क्षेत्र में पहुंचे, जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले से वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन 1000 करोड़ से अधिक का था, लेकिन तत्काल राहत के तौर पर केवल 2500 रुपये प्रति परिवार की सहायता भी देरी से दी गई।
उन्होंने बताया कि सराज में 500 से अधिक घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और 1000 घर रहने लायक नहीं बचे हैं। उनका आरोप था कि यदि स्थानीय लोग सरकार के भरोसे रहते, तो भूखे मर जाते।
जयराम ठाकुर ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के एक विधायक ने अढ़ाई साल में करोड़ों की कोठी बना ली है। उन्होंने कटाक्ष किया कि एक ऐसा व्यक्ति, जो पंचायत प्रतिनिधि भी नहीं है, सुक्खू सरकार में तीन जगह कोठियां बना चुका है।
उन्होंने कहा कि सरकार में ऊपर से नीचे तक लूट का माहौल है। टेंडरों को लेकर झगड़े हो रहे हैं और मुख्यमंत्री के मित्र खुद को ताकतवर बताकर अधिकारियों को धमका रहे हैं। कैबिनेट के मंत्री कुछ नहीं जानते लेकिन मुख्यमंत्री के मित्रों को हर जानकारी पहले से होती है।
नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने धर्मपुर से एक ही दिन में 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन किए थे, आज वही सरकार 12 लाख के पटवार खाने का उद्घाटन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता आम जनता नहीं, उनके मित्र हैं, ताकि वे नाराज न हों।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को विकास की राह से भटकाकर अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है। धर्मपुर और सराज जैसे क्षेत्रों को इस सरकार ने वर्षों पीछे धकेल दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा