वाराणसी: जक्खिनी मरूई गांव के तालाब में नहाते समय युवक डूबा, मौत
—दोस्तों के साथ तालाब के गहरे पानी में खेलना जानलेवा साबित हुआ वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी मरूई गांव में रविवार को तालाब में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही
तालाब में डूबे किशोर की तलाश करते ग्रामीण


—दोस्तों के साथ तालाब के गहरे पानी में खेलना जानलेवा साबित हुआ

वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी मरूई गांव में रविवार को तालाब में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं परिजन भी पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, मरूई गांव के दलित बस्ती के किनारे स्थित तालाब में रितेश हरिजन (20) अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गया था। युवक जलक्रीड़ा कर रहा था, तभी वह तैरना न जानने के कारण गहरे पानी में डूब गया। उसके साथियों ने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर रितेश को तालाब से बाहर निकाला। उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रितेश इंटर में अध्ययनरत था और अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जक्खिनी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी