अग्रवाल समाज ने की राधा-कृष्ण की भव्य आरती
श्री कुंज बिहारी लाल अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। श्री कुंज बिहारी लाल अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव अपार हर्ष और उल्लास के साथ 16 से 21 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला
आरती करते


श्री कुंज बिहारी लाल अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। श्री कुंज बिहारी लाल अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव अपार हर्ष और उल्लास के साथ 16 से 21 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में रविवार की संध्या विशेष धार्मिक आयोजन हुए।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि शाम 5ः45 बजे अग्रवाल समाज द्वारा राधा-कृष्ण की भव्य आरती की गई। आरती में अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। आरती के उपरांत राधा-कृष्ण की युगल जोड़ी के मनमोहक श्रृंगार रूप के दर्शन कराए गए। आकर्षक श्रृंगार, पुष्प सज्जा एवं दीपमालाओं से सजे दरबार में भक्तों ने भावपूर्ण वातावरण में प्रभु के नाम का संकीर्तन किया।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण की कथाओं और लीलाओं से प्रेरित नवीन झांकियों का भी भव्य प्रदर्शन किया गया। जिनका दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और “राधे-राधे” तथा “हरे कृष्ण” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को भक्ति, संस्कृति और परम्पराओं से जोड़ते हैं तथा नई पीढ़ी में भी संस्कार और भक्ति भाव जागृत करते हैं। आयोजन स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपने परिवार व इष्टमित्रों सहित प्रभु श्रीकृष्ण के श्रीचरणों में आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र