लामडिंग रेलवे जंक्शन से गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
होजाई (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। असम के लामडिंग रेलवे जंक्शन से एक बार फिर दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पति-पत्नी बताये गये हैं। लामडिंग रेलवे पुलिस ने रविवार काे बताया कि तलाशी
लामडिंग रेलवे जंक्शन से गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


होजाई (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। असम के लामडिंग रेलवे जंक्शन से एक बार फिर दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पति-पत्नी बताये गये हैं। लामडिंग रेलवे पुलिस ने रविवार काे बताया कि तलाशी के दौरान दो तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

डाउन अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य डिब्बे से रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्य के दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शुभांकर दास और उसकी पत्नी प्रतीमा दास के रूप में किया गया है। दोनों मूल रूप से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के रहने वाले बताये गये हैं।

धर्मनगर से ट्रेन के जरिए लामडिंग तक गांजा को लाया गया था। जब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है। रेलवे पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय