Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम करीब पांच बजे दर्दनाक हादसा हो गया। भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कलां गांव निवासी 20 वर्षीय रजनीश कुमार साकेत अपने साथी 21 वर्षीय बबलू आदिवासी के साथ किसी काम से भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव आए थे। लौटते समय दोनों युवक बाइक से गलत साइड से जा रहे थे। यादव ढाबा से करीब 400 मीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय, एसआई सुभाष यादव और हेड कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा