ट्रक के पलटने से चालक की मौत
भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर भागलपुर आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर सन्हौला के पास पलट गया। इ
मौके पर मौजूद लोग


भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर भागलपुर आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर सन्हौला के पास पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक रविंद्र यादव ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रविंद्र यादव ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर