Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदा, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा नगर पालिका हरदा अंतर्गत नये बस स्टैंड बनाने के नाम पर हाकर्स जोन में पिछले तीन दशक से व्यवसाय करने वालों को हटाया जा रहा है। उन्हें कहीं अंयत्र व्यवस्थित कर उन्हें रोजगार से जुड़े रहने का अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है जिससे सभी फुटपाथ पर व्यापार करने वाले रोजी-रोटी से वंचित हो जायेंगे। यहां तक की परिवार के भरण पोषण का सहारा छिन जायेगा।
9.80 करोड़ से बनेगा नया बस स्टैंड
42 साल पुराने बस स्टैंड को 8.72 लाख से तोड़कर नया भव्य दिव्य आकर्षक बस स्टैंड का निर्माण 9.80 करोड़ से किया जायेगा। इसका टेंडर जारी हो चुका है। जर्जर भवन को गिराकर नये बस स्टैंड को बनाने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ग्राउंड फ्लोर पर 26 दुकानें बनेगी फस्ट फ्लोर पर 61 दुकाने सेकंड फ्लोर पर 6 आफिस और कार्यालय के लिए स्पेस मध्यवर्ती फ्लोर पर 27 दुकानों का निर्माण होगा। इससे नगर पालिका को जहां अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी। 1536 वर्गमीटर में नये भवन का निर्माण होना है। नया बस स्टैंड का निर्माण 1.011 हेक्टेयर में होगा।
30 वर्षों से कर रहे व्यवसाय -
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित हाकर्स जोन को जबर्दस्ती हटाया जा रहा है। हाथ ठेले पर स्थापित हाकर्स जोन के सहारे अब तक जीवन यापन किया। जिस पर गंभीरता से विचार विमर्श किये रोजी रोटी छीनी जा रही है।
कोई पक्का अतिक्रमण नहीं -
नये बस स्टैंड निर्माण में सहयोग करेंगे ऐसा आश्वासन देने के बाद भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर धंधा करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर को देंगे आवेदन -
हाकर्स जोन में धंधा कर परिवार चला रहे हाथ ठेले पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर धंधा करने का अवसर प्रदान करने की पहल करेें जिससे परिवार के भरण पोषण की समस्या न उत्पन्न हो सके।
मंगलवार जनसुनवाई में करेंगे आवेदन -
हाकर्स जोन पर धंधा करने वाले गणेश रघुवंशी, मोघो कमानी, ओम प्रकाश शर्मा, विशाल सोनी, छोटू खान, राजेंद्र मालवी, इमरान खान, मेहबूब खान, जमाल खान और रफीक मंसूरी ने जिला कलेक्टर का ध्यान इस और आकृष्ठ करते हुए अन्यंत्र कहीं भी हाथ ठेले लगाकर धंधा करने का अवसर प्रदान करने की कृपा करें जिससे परिवार का भरण पोषण कर सकें।
स्थाई अतिक्रमण नहीं -
हाथ ठेले से धंधाकर रहे हैं। स्थायी अतिक्रमण नहीं है फिर भी बड़ी बेरहमी से वर्ताव करते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। परेशानी मजबूरी पर तनिक तरश नहीं खा रहे हैं। हाथ ठेला ही रोजी रोटी भी समस्या का साधन है। उसके छिन जाने से हम सड़क पर आ जायेगा। रोजी रोटी का सहारा छिन जायेगा।
हाकर्स जोन स्थापित करें -
हाथ ठेले पर धंधा करने वाले व्यवसाईयों की बेरोजगारी को देखते हुए अन्यंत्र धंधा करने के लिए हाकर्स जोन स्थापित कर हाथ ठेला के माध्यम से धंधा करने का अवसर प्रदान करें। जिससे परिवार का भरण-पोषण किया जा सके। यह मांग लंबे समय से की जा रही है। फिर भी उस पर विचार नहीं किया जा रहा है। जो बेहद चिंताजनक है। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। धंधा बंद होने से परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगें। ऐसी स्थिति में सारी जबाबदारी जवाबदेह जिम्मेदार अधिकारियों का होगी।
--------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani