अंडर-16 क्रिकेट टीम चयन के लिये ट्रायल 20 को
रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (हि.स.)। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अंडर-16 बालक वर्ग जिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए 20 अगस्त काे ट्रायल होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और अरूण तिवारी ने बताया कि उततराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नि
अंडर-16 क्रिकेट टीम चयन के लिये ट्रायल 20 को


रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (हि.स.)। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अंडर-16 बालक वर्ग जिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए 20 अगस्त काे ट्रायल होगा।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और अरूण तिवारी ने बताया कि उततराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर ट्रायल आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयन में चयनित खिलाडिय़ों को बोन टेस्ट भी होगा।

उन्होंने ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, विगत तीन वर्षों की स्कूलिंग, वर्तमान स्कूल से बोनाफाइड प्रमाण पत्र की मूल और फोटो प्रतिलिपि के तथा अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो लाने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति