Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (हि.स.)। रानीगढ़ क्षेत्र के जसोली गांव स्थित सिद्धपीठ मां हरियाली देवी मंदिर में तीन दिवसीय नवमी मेला विशेष पूजा अर्चना व हवन के साथ संपन्न हो गया है।
इस मौके पर मां हरियाली ने अपने पश्वा पर अवतरित होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। साथ ही भक्तों को जौ की हरियाली प्रसाद रूप में भेंट की गई। बीते 15 अगस्त की रात्रि 11.30 बजे अष्टमी शुरू होने पर पूजा-अर्चना शुरू हुई थी। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर 108 बातियों से देवी हरियाली की महाआरती की गई। पूजा-अर्चना के साथ श्रीयंत्र कला मंच श्रीनगर गढ़वाल एवं स्थानीय महिला मंगल दलों ने मंदिर में कीर्तन-भजन का आयोजन भी किया। रविवार को मंदिर में सुबह से ही मां हरियाली को दूध की खीर एवं अन्य पकवान का भोग लगाया गया। इसके उपरांत यज्ञकुंड में आहुतियां देकर विश्वकल्याण की कामना की गई। अनुष्ठान में दूर दराज के गांवों से देवी भक्त शामिल हुये।
मुख्य पुजारी विनोद प्रसाद मैठाणी ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर में तीन दिवसीय नवमी मेले का आयोजन किया गया, जो पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है। इस अवसर पर विजय प्रसाद जसोला, बच्ची राम जसोला, देव राघवेंद्र सिंह चौधरी, दिलवर सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश नौटियाल, जीवन सिंह, हनुमंत बिष्ट आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति