मानवता शर्मशार: ट्रॉमा सेंटर के बाथरूम में मिला नवजात कन्या का शव
फिरोजाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में रविवार को मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बाथरूम में एक नवजात शिशु कन्या का शव मिला है। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल कर्मचारी एकजुट हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह
प्रतीकात्मक


फिरोजाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में रविवार को मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बाथरूम में एक नवजात शिशु कन्या का शव मिला है। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल कर्मचारी एकजुट हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

सरकारी ट्रॉमा सेंटर के बाथरूम में रविवार को एक महिला तीमारदार गई थी। जहां उसने बाथरूम में एक नवजात कन्या का शव देखा तो वह हैरान रह गई। शोर करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला ने उसकी सूचना तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी। सूचना पर अस्पताल के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने नवजात कन्या के शव को बाहर निकाला। वहां मौजूद लोग उस मां को कोसते हुए नजर आ रहे थे जो इस नवजात कन्या को अस्पताल के बाथरूम में छोड़कर चली गई। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि नवजात का शव बाथरूम में कैसे और कहां से पहुंचा।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडे का कहना है कि शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता लगाया जा सके कि आखिर नवजात कन्या का शव यहां कैसे पहुंचा।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़