मंदसौरः विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चला विशेष शिवना शुद्धिकरण अभियान
मन्दसौर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना प्रदूषण मुक्ति अभियान के 58वे दिन रविवार को भी श्रमदानियो द्वारा घाटों की विशेष सफाई की गई। जगह-जगह फैले कचरे को हटाकर घाटों को साफ स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया। श्रमदानियों द्वारा श्रमद
विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चला विशेष शिवना शुद्धिकरण अभियान


मन्दसौर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना प्रदूषण मुक्ति अभियान के 58वे दिन रविवार को भी श्रमदानियो द्वारा घाटों की विशेष सफाई की गई। जगह-जगह फैले कचरे को हटाकर घाटों को साफ स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया। श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर एक ट्राली प्लास्टिक कचरा,गाजर घांस निकाली । वही सभी श्रमदानि बिना रुके 2 घंटा पसीना बहाकर शिवना नदी के घाटों को साफ किया।

1 मई से निरंतर चल रहे लोकप्रिय मंदसौर विधायक विपिन जैन के आह्वान पर रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान को श्रमदानियों ने शिवना नदी के किनारे से आम आदमी द्वारा फेंके गए प्लास्टिक थैलियो का कचरा, गाजर घांस की 1 ट्रॉली नदी के किनारों से निरंतर आ रहे श्रमदानियों द्वारा निकाली गई ।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी हम सभी की आस्था का केंद्र है। भविष्य में इसे स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। श्री जैन ने आगे कहा कि शिवना को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा। में आम नागरिकों से अपील करता हूं कि हम सब अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए नदी में प्लास्टिक की थैलियां व कचरा न डालें व शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रात: 7 से 9 बजे श्रमदान करने जरूर पधारे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया