दमोह : विदेशी कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी, पुतला भी जलाया गया
विदेशी कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी,पुतला भी जलाया गया
दमोह-विदेशी कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी,पुतला भी जलाया गया


दमोह-विदेशी कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी,पुतला भी जलाया गया


दमोह-विदेशी कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी,पुतला भी जलाया गया


दमोह, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह नगर में स्थानीय घंटाघर पर विदेशी एवं आन लाईन व्यापार करने वाली कम्पनियों के विरूद्ध नारेबाजी की गयी। आज 17 अगस्त रविवार को संध्या के समय स्वदेशी जागरण मंच एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी,सदस्योें ने पुतला दहन किया। स्वदेशी जागरण मंच,स्वालंबी भारत अभियान एवं विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने आम नागरिकों को फायदा एवं नुकसान के बारे में जानकारी दी।

वक्ताओं ने कहा कि आॅन लाईन व्यापार के माध्यम से नहीं स्थानीय व्यापारी से स्वदेशी सामन को क्रय करें। डा.मोनिका पालीवाल ने कहा कि विदेशी कम्पनियों के सामान को क्रय करने से हमारे देश का पैसा विदेश जा रहा है जबकि देश में बनने वाली वस्तुयें भी उच्च गुणवत्ता वाली हैं इनको क्रय करने का संकल्प हम सभी को लेना है। उन्होने विदेशी खाद्य पदार्थ एवं वस्तुओं के नुकसान की जानकारी भी दी।

डा.सोनल राय ने कहा कि विदेशी उत्पाद एवं आॅन लाईन कम्पनियों का बहिस्कार करने आम लोगों से आग्रह किया। व्यापारी संजय यादव ने बताया कि व्यापारियों के साथ विभिन्न संगठनों ने एक साथ विदेशी उत्पाद एवं आॅन लाईन सामग्री का विरोध किया है तथा पुतला दहन किया है। इस अवसर पर बडी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच,व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव