गुजरात में धमतरी के तीन नाबालिगों समेत छह को बनाया गया बंधक
शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन, सभी लौट रहे घर
ड़ित परिवार के लोग महापौर रामू रोहरा से मिलकर बंधक संबंधी अपनी समस्या बताते हुए।


धमतरी, 17 अगस्त (हि.स.)। गुजरात टाईल्स फैक्ट्री में काम करने के नाम पर धमतरी के तीन नाबालिगों समेत छह को एक दलाल बहला-फुसलाकर ले गया था, जहां मारपीट कर बंधक बनाकर रखा था। इसमें से एक युवक किसी तरह भागकर धमतरी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार के लोग बंधक बनाए लोगों को छुड़ाने की मांग लेकर थाना भी पहुंचे और महापौर रामू रोहरा से भी मिले। समस्या सुनने के बाद सभी को छुड़ाने रामू रोहरा जुट गए। फैक्ट्री मालिक से चर्चा के बाद बंधक बनाए सभी लोगों को आज रविवार काे रिहा कराकर रायपुर लाया जा रहा है, इससे परिवारों में खुशी है।

शहर के सोरिद वार्ड निवासी पीड़ित परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को रथयात्रा के दिन राज नामक एक व्यक्ति धमतरी आया। पांच सोरिद से और एक दर्री से नाबालिग व युवकों को रायपुर व बिलासपुर काम के बहाने ले गया। वहां से उन्हें बहला-फुसलाकर गुजरात के हिम्मतनगर में शिफ्ट कर दिया गया। लगभग 50 दिन बीत जाने पर जब पालकों की बच्चों से बात नहीं हुई तो वह परेशान हो गए। छह में से एक युवक दर्री निवासी राहुल जैसे-तैसे भागकर वापस लौटा। उसने बंधक बनाए नाबालिगों व युवकों के परिवारों को घटना की जानकारी दी। लंबे समय से सभी के मोबाइल बंद था। बंधक बनाए गए पीड़ितों में तीन नाबालिग और दो युवक हैं।

15 अगस्त को पीड़ित परिवार के लोगों ने शहर के थाना सिटी कोतवाली में पहुंचकर उन्हें छुड़ाने आवेदन दिया था। इसके बाद वार्डवासी निगम के सभापति के पति इंद्रेश देवांगन और कमल सेन के माध्यम से महापौर रामू रोहरा के निवास पहुंचे। इसकी खबर होते ही महापौर रामू रोहरा ने तत्काल वहां के संबंधित मंत्री व फैक्ट्री के मैनेजर से बात कर उन्हें रिहा कराया। बंधक बनाए लोगों के मोबाइल तत्काल चालू कराकर स्वजनों से चर्चा कराई, तो स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस पर सभी ने महापौर का आभार माना। महापौर के पास पहुंचे लोगों में इंद्रेश देवांगन, कमल सेन, गजानंद साहू, महरू विश्वकर्मा, गुरेंद्र सिन्हा, रामाधीन सिन्हा,आशा यादव, फूलबती ठाकुर, गायत्री सहित अन्य वार्डवासी शामिल है। इधर अब परिवार के लोग बंधक बनाने वाले राज यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा