केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मप्र के विदिशा में क्षतिग्रस्त सोयाबीन फसल का खेत में पहुंचकर किया निरीक्षण
- किसानों को हर संभव मदद और असरविहिन दवा विक्रय करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासनविदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय किसान कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अल्प प्र
शिवराज सिंह ने क्षतिग्रस्त सोयाबीन फसल का खेत में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए


- किसानों को हर संभव मदद और असरविहिन दवा विक्रय करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासनविदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय किसान कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अल्प प्रवास के दौरान विदिशा विकासखण्ड के ग्राम छीरखेड़ा में पहुंचकर किसानों से संवाद कर खरीफ फसलों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान गांव वालों ने सोयाबीन की अफलन और असरविहिन दवाओं की शिकायत की ।

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने इस दौरान छीरखेड़ा गांव के किसान भगवान सिंह लोधी के खेत में पहुंचकर दवा छिड़काव से क्षतिग्रस्त हुई सोयाबीन की फसल का मौके पर निरीक्षण किया। स्थानीय किसानबंधुओं ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को फसलों पर कीटनाशक दवा छिडकाव के उपरांत निर्मित स्थितियों की विस्तृत जानकारियां दीं। उन्होंने जिन किसानों की फसल कीटनाशक दवा के छिड़काव से नष्ट हो गई है, उनका निरीक्षण कर किसानों को हर संभव मदद और संबंधित दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कृषि केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान किसानों से संवाद में कहा कि शिकायतें मिली थीं कि दवा के छिड़काव से किसानों की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई है, तो उन्होंने तय किया कि वह स्वयं खेतों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने किसानों और कृषि विभाग के अमले के साथ खेतों का निरीक्षण किया और मौके पर किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में किसान भाई अपने आपको अकेला न समझे। पीड़ित किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।

उन्हाेंने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खेत में सोयाबीन की फसल जलकर नष्ट हो गई है, खेत में सोयाबीन की जगह खरपतवार दिखाई पड़ रही है। किसी कंपनी की दवाई के छिड़काव से यह फसले नष्ट हुई हैं। इसके लिए एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल खेतों का निरीक्षण करेगा और जिस कंपनी ने ऐसी दवाई छिड़काव के लिए किसानों को दी है, उसके खिलाफ विधि संगत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और यह कंपनी की भी जिम्मेदारी है। इसलिए उच्च स्तरीय दल खेतों की जांच करेगा और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा ऐसी कंपनियों के खिलाफ जो घटिया नकली और खतरनाक दवाइयां विक्रय करते हैं।

कृषि उप संचालक केएस खपेडिया ने बताया कि दिल्ली की कीटनाशक दवा निर्माता कंपनी एचपीएम के द्वारा बनाई गई दवा बायोक्लोर निदानाशक दवा बेच नम्बर केई 04 के छिडकाव से फसलों की क्षति हुई हैं, इसकी सूचनाएं पूर्व में प्राप्त हो गई थी, ततपश्चात कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन में जांच पडताल भी की गई और दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरीक्षण भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक व कृषकबंधु तथा विदिशा एसडीएम, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर