Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के किरंदुल बंगाली कैंप तालाब पारा स्थित तालाब के समीप के जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह ने मार्ग के सुधार कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विदित हाे कि इस मार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है, जिसके कारण विशेष रूप से बारिश के मौसम में आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इस मार्ग का सुधार कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि विश्वकर्मा पूजा, गणेश पूजा और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख पर्वों के दौरान इस तालाब में मूर्ति विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के समय इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन उबड़-खाबड़ सड़क और फिसलन के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे कई लोग घायल हो जाते हैं।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह ने आज रविवार काे कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इस मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि गणेश विसर्जन और अन्य पर्वों के दौरान भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह के साथ पार्षद देवकी ठाकुर, अभियंता सिन्हा, नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र, कमलेश वर्मा और पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे