एसएसबी ने नशीली दवाओं की तस्करी का प्रयास किया नाकाम
-275 नशीला इंजेक्शन और बाइक जप्त,तस्कर भागने में सफल पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)।एसएसबी 71वी वाहिनी के जवानो ने नेपाल में तस्करी के लिए ले जाई जा रही नशीली दवाओं को पकड़ा है।उक्त कारवाई अठमोहान कैम्प के जवानों ने शनिवार की देर रात जितना थाना क्षे
जप्त नशीली इंजेक्शन के साथ एसएसबी की टीम


-275 नशीला इंजेक्शन और बाइक जप्त,तस्कर भागने में सफल

पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)।एसएसबी 71वी वाहिनी के जवानो ने नेपाल में तस्करी के लिए ले जाई जा रही नशीली दवाओं को पकड़ा है।उक्त कारवाई अठमोहान कैम्प के जवानों ने शनिवार की देर रात जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव में की है।

एसएसबी के कमांडेन्ट प्रफुल कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बिजबनी गांव में नाकेबंदी की गई थी, जहां जवानों को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर भाग निकले।जब्त की गई बाइक की डिक्की से तीन तरह के नशीले इंजेक्शन मिले, जिसमें 90 पीस ब्यूप्रेनोर्फिन, 94 पीस डायजेपाम और 91 पीस प्रोमेथाज़िन हाइड्रोक्लोराइड शामिल हैं।

पकड़े गये बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।एसएसबी ने जब्त की गई नशीली दवाएं और बाइक जितना थाना पुलिस को सौंप दी है।

जीतना थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की पुलिस जप्त नशीली दवाओं की कारोबारी की पहचान करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार