Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुए फरार
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)।
एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवान व जीतना थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 15.6 किलोग्राम नशीली पदार्थ गांजा जब्त किया है। उक्त कारवाई जीतना थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के समीप की गई है।
एसएसबी कमांडेन्ट प्रफुल कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि बरहरवा के कार्य क्षेत्र सीमा स्तंभ संख्या 362/18 के नजदीक नेपाल की तरफ से छिपाकर गांजा लाया जा रहा है,जिसके बाद जवानो की टीम ने सतर्कता बरतनी शुरू की।
एसएसबी को देखकर तस्कर बोरे में रखे गांजा छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले। उक्त बोरे से कुल वजन 15.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम ने बरामद गांजा जब्त कर जीतना थाना को सौंप दिया है।
जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार