बिहार में तापमान से बढ़ी गर्मी, 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि फिर बढ़ने की उम्मीद
पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पिछले दाे दिनाें से बारिश में आयी कमी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे राजधानी पटना में रविवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि कभी बादल ताे कभी कड़ी धूप निकलने का सिलसिला लगातार जारी है।
बिहार में तापमान से बढ़ी गर्मी, 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि फिर बढ़ने की उम्मीद


पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पिछले दाे दिनाें से बारिश में आयी कमी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे राजधानी पटना में रविवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि कभी बादल ताे कभी कड़ी धूप निकलने का सिलसिला लगातार जारी है।

माैसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, वहीं जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन वर्षा गतिविधि में कमी के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पटना में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में क्रमशः 0.6 और 0.8 डिग्री अधिक है।

राज्य के नौ जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में रविवार को बिजली गिरने, ठनका पड़ने और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जिससे सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की माने ताे राज्य में 21 अगस्त से फिर बारिश की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है,जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और वृद्धि हो सकती है।

मुजफ्फरपुर में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रभाव बना हुआ है, हालांकि यह पिछले सप्ताह की तुलना में कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

आगामी दो दिनों तक सुबह की नमी लगभग 100 प्रतिशत और दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। तापमान की बात करें तो अधिकतम 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इस दौरान पुरवा हवा चलने से उमस भरी गर्मी का अनुभव होगा। मंगलवार से हवा के रुख में बदलाव हो सकता है, जो मौसम में कुछ राहत दे सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम की ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की अपील की है। खासकर उन इलाकों में जहां बिजली गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी है, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है। अगले कुछ दिनों में बारिश की वापसी से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी