Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को को किया आमंत्रित
कोलकाता, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को पश्चिम बंगाल में नई मेट्रो रूटों का उद्घाटन करेंगे। इनमें नोआपाड़ा से जयहिंद तक नवनिर्मित येलो लाइन, हेमंत मुखर्जी से बेलियाघाटा तक ऑरेंज लाइन और सियालदह से एस्प्लेनेड तक ग्रीन लाइन-1 और 2 शामिल हैं। इसके अलावा कई नई मेट्रो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। संबंधित विभागों में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा है।
मुख्यमंत्री को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जारी पत्र में लिखा है, 'केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में रेल सेवाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। वर्तमान में, राज्य में लगभग 83765 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। चालू बजट में पश्चिम बंगाल को 13955 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। इसके अलावा, राज्य के 101 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में बदलने का काम चल रहा है।
पश्चिम बंगाल में पहले से ही 9 'मेड इन इंडिया' वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं। 22 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेक्शन, बेलियाघाटा-हेमंत मुखर्जी सेक्शन, नोआपारा-जय हिंद (एयरपोर्ट) सेक्शन और हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नए सब-वे का उद्घाटन करेंगे। -----------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय