Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित हो दक्षिणी हरियाणा के विकास पर पूरा फोकस कर रही है। सरकार की ओर से जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव रविवार रेवाड़ी जिला के गांव गंगायचा अहीर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने ग्रामीणों को गोगा नवमी की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डा वंदना पोपली भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में तीसरी बार लगातार आपने भाजपा सरकार बनाने में सहभागी बनते हुए विकास की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग व स्नेह के चलते उनके पिता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा वे स्वयं पूरी जिम्मेवारी के साथ जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करने में अपना दायित्व निरंतर निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा क्षेत्र से वे विधायक बनीं हैं लेकिन उसमें रेवाड़ी जिला के लोगों की अहम भागीदारी रही है, जिसके लिए वे आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करने निरंतर रेवाड़ी जिला के लोगों के बीच पहुंच रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जहां केंद्र स्तर पर जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में हमारा नेतृत्व कर रहे हैं वहीं वे हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते आमजन को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके सुख दुख में साथी बनने के लिए आपके साथ हर पल खड़ी रहूंगी।
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। रेवाड़ी सहित पूरे प्रदेश में नागरिक अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं में सुधार किया जा रहा है वहीं अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से अस्पतालों को परिपूर्ण किया जा रहा है। मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ के माध्यम से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर काफी संख्यां में ग्रामीण व गणमान्यजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला