Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा द्वारा शकरमंडी स्थित विष्णु मोटल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह व संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव रहे। श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव द्वारा पुष्पांजलि करके किया गया, तत्पश्चात पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह मण्डल अध्यक्ष गण व सभा में शामिल लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि समारोह को संबंधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि आज के ही दिन साल 2018 में अटल जी हम सबको छोड़ कर चले गए थे, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक दिग्गज नेता होने के साथ-साथ एक प्रखर वक्ता और अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते थे, वाजपेयी जी से जुड़ी कई किस्से हैं, जिसको आज भी याद किया जाता है।आज यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी अटल जी के सपने को साकार कर रहे हैं।पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व वाला नेता मिलना संभव नहीं है, वे विपक्ष के बड़े लोकप्रिय थे, एक बार पण्डित नेहरू सरकार में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के सम्मान में एक भोज का आयोजन था, अटल जी उस समय युवा सांसद थे, तब नेहरू ने विदेशी राष्ट्राध्यक्ष से युवा सांसद अटल जी का परिचय यह कह के कराया कि ये युवा सांसद अटल आने वाले समय में भारत का प्रधानमंत्री बनेगा इसके अन्दर इतनी प्रतिभा व योग्यता है, ऐसे थे अटल जी। पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद सिंह ने कहा कि अटल जी साहित्यकार और कवि भी थे जो राजनीति में रुचि लेता है, वह साहित्य के लिए समय नहीं निकाल पाता और साहित्यकार राजनीति के लिए समय नहीं दे पाता, लेकिन कुछ ऐसे अटल जी जैसे नेता थे, जो दोनों के लिए समय देते हैं वे अभिनंदनीय हैं। श्रद्धांजलि समारोह को भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, डा रामसूरत मौर्या, आशीष गुप्ता, विकास शर्मा, अमित श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा और सुरेंद्र जायसवाल ने भी अपने उद्बोधन में अटल जी व्यक्तिव्त और कृतित्व पर प्रकाश डाला।समारोह का संचालन श्याम मोहन अग्रवाल ने किया। श्रद्धांजलि समारोह मे प्रमुख रूप से, मण्डल अध्यक्ष सारिका सोनी, कमलेश निषाद, अजय यादव, प्रशांत रंजन दीपक, उपेन्द्र मिश्रा, सुनील यादव मम्मन, श्यामबाबू यादव, सुनील सेठ, मनीष श्रीवास्तव, अजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विवेक मौर्या, नन्दलाल अभिषेक श्रीवास्तव, धर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव