पानीपत में स्नेचिंग व लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, चार वारदातों की गुत्थी सुलझी
पानीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने राहगिरों से मोबाइल स्नेचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सेक्टर 18 निजामपुर गंदा नाला के पास काबू किया है। आरोपियों के पकड़े जाने से चार वारदातों की गुत्थी सुलझी है। सब इंस्पेक्टर संद
पानीपत में लुट व झपटमारी के आरोपी पुलिस हिरासत में


पानीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने राहगिरों से मोबाइल स्नेचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सेक्टर 18 निजामपुर गंदा नाला के पास काबू किया है। आरोपियों के पकड़े जाने से चार वारदातों की गुत्थी सुलझी है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर सेक्टर 18 निजामपुर गंदा नाला के पास घूम रहे है।

पुलिस टीम ने तुरंत तौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान इसान पुत्र लाजपत निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत हाल किरायेदार कच्चा कैंप व सौरव निवासी महावीर कॉलोनी हाल किरायेदार सेक्टर 6 के रूप में बताई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने 11 मार्च 2024 को उक्त बाइक पर सवार होकर जीटी रोड पर सेक्टर 11 मोड़ के पास एक्टिवा सवार एक युवक से मोबाइल स्नैच करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात के अतिरिक्त राहगिरों से स्नेचिंग व लूट की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व माडल टाउन में अभियोग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर बाइक पर सवार होकर पानीपत में एकाएक कर मोबाइल स्नेचिंग व लूटपाट की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेच किए तीन मोबाइल फोन, 2 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा