Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के मतलौडा क्षेत्र के गांव भंडारी में एक तेंदुए से मेल खाता जंगली जानवर देखा गया है। ग्रामीण इसको तेंदुआ बता रहे हैं और ग्रामीणों को चौकन्ना करने के लिए मुनादी भी कराई गई। जिस महिला ने जानवर की वीडियो बनाई है, उसका कहना है कि वह बचपन से खेतों में काम करती आ रही है।
उसने गीदड़, तेंदुआ, जंगली बिल्ली आदि जानवरों को कई बार खेतों में देखा है। तेंदुए की खबर फैलते ही पूरे भंडारी गांव में हल्ला मच गया। लोग घरों से बाहर निकलना बंद हो गए। बच्चे और बुजुर्ग खासतौर पर डर के माहौल में हैं। शाम से ही लोगों ने बाहर निकलना बंद कर दिया। इसी के साथ किसी के घर का कोई सदस्य बाहर था, तो उसे तुरंत फोन कर घर लौटने की बात कही।सरपंच सुरेंद्र ने पूरे गांव में मुनादी करवाई। उन्होंने कहा, किसी भी ग्रामीण को खेतों या सुनसान जगहों पर नहीं जाना चाहिए। यदि जंगली जानवर दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। डरने की बात नहीं है, बस सभी सावधान जरूर रहें। रविवार की सुबह वन विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम गांव भंडारी में पहुंची तथा सभी टीमें जानवर की तलाश में जुटे गई । मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने उस जानवर के पद चिन्हों के नमूने उठा लिए। वन विभाग के इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि जो पद चिन्ह उन्हें मौके पर मिले है जिनका साइज तीन सेंटीमीटर का है। को किसी जंगली बिल्ली का है। उन्होंने बताया कि जो गांव वाले शेर कह कर अफवाह फैला रहे है, उन्हें ये नहीं करना चाहिए । उन्होंने बताया कि आमतौर पर तेंदुए के पंजे का निशान आठ से 10 सेंटीमीटर का होता है और शेर के पंजे का निशान 10 से 12 सेंटीमीटर तक होता है। जो निशान हमने उठाए है वह सिर्फ तीन सेंटीमीटर के है। जो किसी जंगली बिल्ली के पंजे के निशान हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा