जन्माष्टमी पर थाने में जमकर हुआ अश्लील डांस, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
जौनपुर,17 अगस्त (हि.स.)।श्री जन्माष्टमी में जहां यूपी के डीजीपी का सख्त आदेश था कि थानों में अश्लील गाने और अश्लील डांस नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में ठीक इसके विपरीत शनिवार रात बदलापुर थाने में जमकर अश्लील गाने और डांस हुए। मुझे नौ लखा दिला दे
थाने परिसर में अश्लील डांस करते हुए बार बाला


जौनपुर,17 अगस्त (हि.स.)।श्री जन्माष्टमी में जहां यूपी के डीजीपी का सख्त आदेश था कि थानों में अश्लील गाने और अश्लील डांस नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में ठीक इसके विपरीत शनिवार रात बदलापुर थाने में जमकर अश्लील गाने और डांस हुए। मुझे नौ लखा दिला दे रे ओ शैय्या दीवाने ,माथे पर झूमर कानो में झुमका जैसे अश्लील गाने बजे।

कोतवाली परिसर के अंदर अश्लील डांस और गाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी डॉ कौस्तुभ ने प्रभारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह बताया कि शासनादेश में साफ तौर पर आदेश है कि किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार अश्लील गाना या डांस नहीं होगा। बदलापुर थाने का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है इसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव