Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी,17 अगस्त (हि.स)। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण, शेड निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रविवार से बुधवार तक नौ ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट छोटे कर दिए गए है। कई ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। नतीजतन, यात्रा पूरी करने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है। कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कई ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में एनजेपी-हल्दीबाड़ी पैसेंजर, एनजेपी-बोंगाईगांव पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। शताब्दी एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची में शामिल है।
इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि एनजेपी स्टेशन पर कुछ रखरखाव कार्य चल रहा है। इसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द करने, कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने और कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार