Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अखिल भारतीय सीनियर एवं मास्टर्स नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के अनुभवी खिलाड़ियों और पुलिस बलों ने हिस्सा लिया। जिसमें असम राइफल और केरला पुलिस जैसे बलों की टीमें भी मुक़ाबले में उतरी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सुमित जमवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल पुलिस के खिलाड़ी को हरा कर कांस्य पदक जीता। मुकाबले के दौरान सुमित जमवाल की नाक और टांग में गंभीर चोट आई। जिसके कारण मेडिकल टीम ने उन्हें सेमिफाइनल में खेलने की अनुमती नहीं दी और उन्हें वाकओवर देना पड़ा । सुमित जमवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच डा. संजय यादव को दिया। जिनके मार्गदर्शन से सुमित जमवाल प्रदेश तथा देश के लिए मेडल जीत रहे हैं। सुमित जमवाल स्कूल के दिनों से ही अपने कोच डा. संजय यादव से किक बॉक्सिंग के गुर सीख रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने सुमित जमवाल को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। वही बल्ह के स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सुमित जमवाल का स्वागत किया। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी सुमित को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप जैसे युवा खिलाड़ियों से प्रदेश को गर्व और प्रेरणा मिलती है। वर्तमान में सुमित जमवाल साई सोनीपत हरियाणा में प्रशिक्षण ले रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा