यूक्रेन के लिए ‘नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी’ पर चर्चा, ट्रंप की बैठक में केंद्रित होगा मुद्दा
वॉशिंगटन, 18 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव रख सकते हैं और रूस इस विचार के लिए तैयार भी है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को यह जानकारी दी। सीएनएन से बातचीत में विट
यूक्रेन के लिए ‘नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी’ पर चर्चा, ट्रंप की बैठक में केंद्रित होगा मुद्दा


वॉशिंगटन, 18 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव रख सकते हैं और रूस इस विचार के लिए तैयार भी है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीएनएन से बातचीत में विटकॉफ ने कहा, “हमने यह रियायत हासिल की कि अमेरिका यूक्रेन को आर्टिकल 5 जैसी सुरक्षा दे सकता है। यह पहली बार है जब हमने रूस को इस बात पर सहमति जताते सुना।”

मीडिया को दिए इंटरव्यू में विटकॉफ ने यह भी बताया कि रूस इस बात पर सहमत हुआ है कि किसी शांति समझौते के बाद वह कानूनी रूप से यह गारंटी देगा कि यूक्रेन का और कोई हिस्सा बलपूर्वक कब्ज़ा नहीं करेगा और यूरोपीय सीमाओं का सम्मान करेगा।

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम का रास्ता खंगालने के मकसद से ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में बीते शुक्रवार को करीब तीन घंटे लंबी बैठक हुई थी। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और विटकॉफ ने कहा था कि वार्ता में कुछ प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि “अगला कदम यह होना चाहिए कि जेलेंस्की, पुतिन और ट्रंप की सीधी बैठक हो, लेकिन उससे पहले हमें मौजूदा प्रगति को और आगे ले जाना होगा।”

इस बातचीत के बाद पुतिन ने ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से सहमत हूं। यूक्रेन की सुरक्षा हर तरह से सुनिश्चित होनी चाहिए। हम इस पर काम करने को तैयार हैं।”

क्या है आर्टिकल 5

नाटो संधि का आर्टिकल 5 कहता है कि 32 सदस्य देशों में से किसी एक पर हमला सभी पर हमला माना जाएगा। रूस ने साफ किया है कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता वह स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन इसी पैमाने की सुरक्षा गारंटी पर विचार करने को तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय