Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 17 अगस्त (हि.स.)। रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के कुशल मार्गदर्शन में रेल पुलिस ने बीते 20 जुलाई को जोगबनी निवासी महेश राम की हत्या की गुत्थी को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। इस मामले में रेल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जोगबनी निवासी मोहम्मद शाहनवाज और अनिल सिंह शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। इसके अलावा, पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए बेल्ट और मृतक का सैमसंग फोन और सिम कार्ड भी सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह