Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)। आर्केस्ट्रा में नर्तकियो के साथ अश्लील डांस करने वाले जिले के सुगौली प्रखंड के पंजिअरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।इसके साथ ही उन्होने आर्केस्ट्रा संचालको पर भी कारवाई करने का निर्देश दिया है।
मुखिया अशोक पासवान का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नर्तकियो के साथ फूहड़ गाने पर अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,लिहाजा उक्त वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने उक्त कारवाई का आदेश दिया है।
स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार पजिअरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान सरेआम मर्यादा को तार-तार करने वाले हरकत करते है,जिससे हम सभी ग्रामीण शर्मसार हो रहे है,कुछ दिनो पूर्व भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें वे अपने ही पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नर्तकियो के साथ फूहड़ डांस करते नजर आए थे। अब एक बार फिर उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस बार यह वीडियो उनके ससुराल का बताया जा रहा है,जहां जन्माष्टमी जैसे पावन अवसर पर ऐसी अश्लील डांस व हरकत करते नजर आ रहे है। लोगों ने कहा कि जब मुखिया जैसा कोई जन प्रतिनिधि इस तरह की अश्लीलता को बढ़ावा देगा तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है? हालांकि इस बार मुखिया जी के इस अश्लीलता फैलाने वाली हरकत पर एसपी स्वर्ण प्रभात की नजर पड़ी है,ऐसे में इनकी रंगीन मिजाजी का भूत उतरना तय माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार