अनूपपुर: नेत्रहीन बच्चों के साथ राज्यमंत्री मंत्री दिलीप जायसवाल ने केक काट कर मनाया जन्मदिन
अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने रविवार को अपना जन्मदिवस समाजसेवा और करुणा के एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुीत करते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित नेत्रहीन विद्यालय में
नेत्रहीन बच्चों के साथ भाेजन करते्


अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने रविवार को अपना जन्मदिवस समाजसेवा और करुणा के एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुीत करते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित नेत्रहीन विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काट कर मनाया। मंत्री ने उनके साथ भोजन भी किया। इसके पूर्व राज्यमंत्री ने पूजा-अर्चना किया।

ग्रामोद्योग राज्यमंत्री के स्वानगत में बच्चों भजन प्रस्तुत किया, उसके उपरांत सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। मंत्री सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके मेहनत और लगन से प्रस्तुत किये गए भजन की प्रशंसा की जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर उन्होंवने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपना जन्मदिन समाज के सबसे प्रेरणादायक वर्ग नेत्रहीन बच्चों के साथ मना पा रहा हूँ। हमारा कर्तव्य है कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के माध्यम से एक समावेशी समाज का निर्माण करें।”

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला