Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मताधिकार यात्रा को लेकर जिला राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रविवार को भागलपुर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संयोजक जयप्रकाश नारायण यादव एवं विशिष्ट अतिथि धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक रामविलास पासवान थे।
बैठक संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मताधिकार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगा। लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर जनता में काफी उत्साह है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है विकास योजना में लूट मची है। बाढ़ प्रभावित को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। कटाव पीड़ित को अभी तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुआ है। धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि जिले एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बैठक को डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु, डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, डॉक्टर तिरुपतिनाथ यादव, अरुण यादव नितेश कुमार, मोहम्मद बबलू सिद्दिक, विश्वजीत कुशवाहा, रानी देवी आदि ने संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर