महात्मा गांधी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर, गांधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी
मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। शुक्लहा तिराहा स्थित एक सभागार में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम को
महात्मा गांधी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर, गांधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी


मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। शुक्लहा तिराहा स्थित एक सभागार में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही महासभा के भावी कार्यक्रमों पर भी सुझाव दिए गए।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उनके आदर्श और विचार आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं। गांधी जयंती पर उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव शुभम गुप्ता, भोलानाथ साहू, रमन साहू, दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा