Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सिरसा के अधिवक्ता पर एफआईआर मामले में सैलजा ने सीएम को पत्र लिखा
सिरसा, 17 अगस्त (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले की शिक्षिका मनीषा की निर्मम तरीके से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह केवल एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बदहाली का जीवंत उदाहरण है।
सांसद सैलजा ने रविवार को मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि मनीषा के परिजनों ने स्पष्ट कहा है कि जब वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि लड़की भाग गई होगी, अपने आप आ जाएगी। अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो शायद आज मनीषा हमारे बीच होती। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों का निलंबन और एसपी का तबादला केवल लीपापोती है। असली अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जो प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और निकम्मापन हरियाणा की बेटियों को असुरक्षित कर रहा है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ न्याय और सुरक्षा की हकदार हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि आरोपिता की तत्काल गिरफ्तारी हो तथा उन्हें कठोरतम सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसी घिनौनी वारदात करने का साहस न कर सके।
इसके अलावा सांसद सैलजा ने सिरसा के अधिवक्ता अमित सिहाग के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिवक्ता अमित के निर्माणाधीन भवन परिसर में 29 जुलाई को डीटीपी विभाग द्वारा अवैध प्रवेश कर उत्पीडन की घटना घटी, जिसकी शिकायत स्वयं पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को दी। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता अधिवक्ता के विरुद्ध ही मामला दर्ज कर दिया, जो निंदनीय है। इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर स्वयं हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। सैलजा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जबकि प्रशासन इस मामले को सुलझा सकता था। प्रशासन और पुलिस की उदासीनता के कारण यह मामला गंभीर रूप ले चुका है। इस अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ सिरसा के अधिवक्ता 12 अगस्त से हड़ताल पर हैं, जिससे न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है और प्रतिदिन हजारों नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma