Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)। जिले के पीपराकोठी थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से चोरों ने ताला तोड़ लाखों के गहने और नकदी की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी है। शनिवार रात चोरों ने एक साथ ज्वेलरी की दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों के गहने व नकदी लेकर आसानी से निकल गए।
इस बाबत पीड़ित दुकानदार ज्वेलरी व्यवसायी नन्दकिशोर साह और चंदन प्रसाद ने आज एफआईआर के लिए थाने में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर चले गए। रविवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान का शटर खोला तो सारा सामान बिखरा मिला। और दूकान में रखे सोने चांदी के जेवर गायब मिले।
चोरो ने दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क भी चुरा कर ले गए।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार