Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुशीनगर, 17 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कुशीनगर के हरेकृष्ण मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महामहोत्सव के दौरान लोग कृष्ण भक्ति में डूब गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका, प्रवचन, सोहर आदि की प्रस्तुति देर रात तक चली। मध्य रात्रि में कृष्ण जन्म के पश्चात जय कन्हैया लाल की.... जयकारों से पांडाल गूंज उठे। पुलिस लाइन, थाना परिसर, मठ-मंदिर पूरी रात गुंजायमान रहें। रविवार को महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।
चित्रतुली गली स्थित जानकी धर्मशाला में स्थित हरे कृष्ण मंदिर में महोत्सव का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष किरण जायसवाल ने भगवान का अभिषेक कर किया। तत्पश्चात भजन संध्या में गायकों ने एक के बाद एक कई मधुर भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण जन्म के बाद सोहर की धूम रही। बाल गोपाल, कान्हा का वेष धरे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
कथा प्रवक्ता गोविंद गोपाल दास ने श्रद्धालुओं से जनाष्टमी पर्व पर गौ, गंगा व प्रकृति की रक्षा व संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। उन्हाेंने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन वृत से अंश मात्र भी मनुष्य अपने जीवन में उतार लें, तो जीवन धन्य हो जाएगा। आरती पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार, एडवोकेट विनोद कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, वार्ड सभासद राजेश मद्धेशिया शामिल रहे। व्यवस्था की कमान स्वयंसेवक संजय मद्धेशिया, अमन मद्धेशिया, राजन जायसवाल, अमित जायसवाल, बांके, जय, राजेश्वर, रामेश्वर, दीपक आदि ने संभाली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता