Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रविवार काे शराबी ड्राइवर ने हाइवा को महादेव घाट स्थित खारुन नदी में घुसा दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने ड्राइवर को थाने लेकर आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के अमलेश्वर से हाइवा रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर खारुन नदी में जा घुसी। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक के ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि, हाइवा का ड्राइवर बहुत नशे में था। वह अमलेश्वर की ओर से आ रहा था, सड़क पर वाहन लहराते हुए चला रहा था। इस दाैरान उन्हाेंने हाइवा सीधे नदी में घुसा दिया। पुलिस हाइवा के ड्राइवर को लेकर अमलेश्वर थाने लेकर गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल