झाबुआ: ग्राम छोटागुड़ा में एक महिला ने फांसी लगाकर दी जान
झाबुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटागुड़ा में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस जानकारी अनुसार मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)


झाबुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटागुड़ा में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस जानकारी अनुसार मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटागुड़ा में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम रेखा पति रुमाल भूरिया, निवासी ग्राम छोटागुड़ा बताया गया है। मामले में चौकी प्रभारी नौगांवां बाथूसिंह बिल्लौरे ने बताया कि रविवार सुबह जब मृतका रेखा का पति कहीं गया था, और उसका पुत्र बकरियों को चारा डालने गया था, तब महिला ने घर की खिड़की से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पुत्र द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम कराया गया। लाश परिजनों को सौंप दी गई है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। चौकी प्रभारी के अनुसार मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा